गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद उपचुनाव के नीतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नगर निगम पार्षद उपचुनाव में वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी रंजीत कल्याणी और वार्ड 21 से निर्दलीय प्रत्याशी रीमा गौतम ने जीत हासिल की है। वार्ड 19 पटेल नगर में भाजपा प्रत्याशी रंजीता कल्याणी चुनाव जीती हैं। वार्ड 21 भोवापुर कौशांबी में निर्दलीय प्रत्याशी रीमा गौतम विजयी घोषित हुई हैं।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
वार्ड 21 में निर्दलीय रीमा गौतम को सबसे अधिक 2157 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी बिन्नू राम कुल 1172 वोट हासिल कर सके। कांग्रेस प्रत्याशी ओमप्रकाश को मात्र 172 मत पाकर ही संतोष करना पड़ा। वहीं वार्ड 19 में हुए मतदान में भाजपा की रंजीता ने 1806 मत पाकर विजय हासिल की।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी रेखा को 1357 वोट मिले। आजाद समाज पार्टी की प्रत्याशी प्रियंका हांडा को 555 और निर्दलीय राजकुमारी को 310 मत हासिल हुए। वार्ड19 में नोटा को 21 और वार्ड. 21 में 23 वोट पड़े। मंगलवार को इन दोनों सीटों पर 28.79 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। बता दें कि दोनों सीटे पार्षद का निधन हो जाने के बाद खाली हुई थीं।