नोएडा। प्लास्टिक का पाइप बनाने वाली देश की नामी कंपनी के नाम से नकली प्लास्टिक का पाइप बनाने वाली एक फैक्ट्री का थाना सूरजपुर ने भंडाफोड़़ करते हुए कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नामी कंपनी के एक अधिकारी की शिकायत पर थाना पुलिस ने छापेमारी कर की है। कंपनी से भारी मात्रा में बने हुए नकली सीपीवीसी पाइप व अन्य सामान बरामद हुआ है।
मुज़फ्फरनगर में पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सुप्रीम पाइप व आशीर्वाद पाइप के इन्वेस्टिगेशन फील्ड मैनेजर मनीष जिंदल पुत्र सुरेश जिंदल ने पुलिस को सूचना दी थी कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के साइड सी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में उनकी कंपनी के नाम से नकली सीपीवीसी पाइप बनाए जा रहे हैं। इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान उठाते हुए ग्राहकों के साथ ही बाजारों में कंपनी का नाम बदनाम हो रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी के मैनेजर की सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बनाई गई, तथा वहां पर छापेमारी की गई।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू तोमर ने तहसील में दिया धरना, किसानों की मांगों को मजबूती से हटाया
वहां पर कंपनी के मालिक अनिल मौर्य पुत्र चरणजीत मौर्य मिले। उन्होंने बताया कि कंपनी परिसर में जब जांच की गई तो वहां पर भारी संख्या में बने हुए सुप्रीम पाइप, आशीर्वाद के नाम से पाइप मिले। इन पाइपों पर नकली मोहर लगाने वाली मशीन तथा पाइप बनाने में प्रयुक्त होने वाली मशीन और सामग्री पुलिस ने मौके से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अनिल मौर्य काफी दिनों से यहां पर नकली पाइप बनाकर बाजार में बेच रहा था। आरोपी ने अब तक नामी कंपनी को करोड़ों रुपए की आर्थिक छति पहुंचा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।