Thursday, January 23, 2025

ग़ाज़ियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,11 वर्षो से फरार कच्छा बनियान गिरोह का 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

ग़ाज़ियाबाद। ग़ाज़ियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 25 हजार के इनामी कच्छा बनियान गिरोह पारदी गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह बदमाश पिछले 11वर्षो से लगातार फरार चल रहा था।

आपको बता दें कि 23.अप्रैल 2012 को अज्ञात कच्छा बनियान पहने हथियारो से लैस बदमाशों द्वारा डा0 सुखवीर सिंह पुत्र श्री राम निवासी 568 नीतिखण्ड-1 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद के घर में घुसकर तमंचे के बट से वार कर सभी घर वालो को कमरे में बंधक बनाकर घर की अलमारियो में रखे नगदी व सोने चांदी के जेवरात जिसकी कीमत कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी जा रही हैं लूटकर ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में डा0 सुखवीर सिंह ने थाना इन्दिरापुरम पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह घटना पारदी गैंग द्वारा घटित की गयी थी। जिसमें एक अभियुक्त मिथुन गिरफ्तार होकर जेल चला गया था। अभियुक्त वीरू पुत्र कमल सिंह उर्फ कमले निवासी मौहल्ला हड्डी मिल थाना कैन्ट जनपद गुना मध्यप्रदेश लगातार फरार चल रहा था, जिसकी काफी तलाश की गयी थी परन्तु नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने इसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मैं अनपढ़ हूँ हम लोग पारदी जनजाति मध्यप्रदेश के रहने वाले है हम लोग गैंग बनाकर भारत के विभिन्न राज्यों में लूट व डकैती की घटनांए करते है। हम लोग जहां घटना करते थे पहले वहां जाकर गली-गली खिलौने-गुलदस्ते आदि की फेरी का काम करते है। फेरी करते हुए हम यह देख लेते है कि किस मकान में आसानी से घटना कर सकते है फिर रात में हम लोग कच्छा बनियान पहनकर शरीर पर तेल लगाकर असलाह व सरिये लेकर उस मकान में घुस जाते है। यदि कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट कर चुप करा देते है। परिवार को एक कमरे में बंद कर देते है और जो भी कीमती सामान जैसे सोना- चांदी, जेवरात नकदी आदि लेकर भाग जाते है और वह राज्य छोड देते है। हमारा गांव मध्यप्रदेश के गुना जनपद में काफी अन्दर पिछडे एरिये में है। हमारे पारदी जनजाति के काफी लोग यहीं काम करते है। काफी वर्षो बाद मै पुनः घटना करने के लिए आया था रेकी करने के बाद अपने अन्य साथियों को बुलाता परन्तु गिरफ्तार हो गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!