Saturday, April 19, 2025

पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरेगा गाजियाबाद,जल्द शुरू होगा निर्माण  

गाजियाबाद। गाजियाबाद आसपास के जिलों के लिए जल्द ही एक बड़े पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरेगा। इसके लिए सिटी फोरेस्ट प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की तैयारी मूर्त रूप लेने वाली है। हालांकि अभी धरातल पर किसी प्रकार का कोई काम दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि सभी तैयार हो चुकी है। सिअी फोरेस्ट पिकनिक स्पॉट के लिए 204 करोड़ रुपये की धनराशि का प्रोजेक्ट तैयार कर वित्त विभाग को भेज दिया गया है जो कि पास भी हो गया है। अब जल्द ही सिटी फॉरेस्ट की सूरत बदलेगी। पहलेे सिटी फॉरेस्ट में 8 पॉकेट थे जो नए प्रोजेक्ट के तहत बढ़ाकर 14 कर दिए जाएंगे।

संभल हिंसा : जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, जामा मस्जिद के आसपास सीसीटीवी इंस्टॉल

जल्द शुरू होगा पिकनिक स्पॉट का निर्माण

सिटी फॉरेस्ट में पिकनिक स्पॉट का निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए 204 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया था। इसको वित्त मंत्रालय से विशेष सहायता योजना के तहत प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अलावा सिटी फॉरेस्ट के सुंदरीकरण की योजना तैयार की है। इसके साथ ही अन्य प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं।

कानपुर में नगर निगम ने 40 दुकान पर चलाया बुलडोजर, सामान लेकर भागे दुकानदार

हिंडन नदी के किनारे भी सौंदर्यीकरण

योजना के तहत हिंडन नदी के किनारे भी सौंदर्यीकरण की योजना है। इससे आने वाले दिनों में गाजियाबाद आसपास के जिलों के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित होगा। इसके लिए सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक फायदा उठाकर गाजियाबाद में विकास कार्य की दिशा में काम हो रहा है। जीडीए इसके लिए वित्त मंत्रालय से योजनाओं में पूंजी निवेश के लिए राज्यों की विशेष सहायता योजना से फंड लाने की कोशिश में है। इसी के तहत जीडीए ने 204 करोड़ रुपये का प्रस्ताव वित्त मंत्रालय को भेजा है। इस पर सहमति की दिशा में काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें :  गाज़ियाबाद में राजनगर एलेवेटेड रोड को वसुंधरा, इंदिरापुरम व सिद्धार्थ विहार से जोड़ने की तैयारी, जीडीए शीघ्र ही शुरू करायेगा फिज़िबिलिटी स्टडी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय