मुरादाबाद। मुरादाबाद में सोमवार रात्रि तक कोविड-19 के 14 नए मामले सामने आए। इसके बाद सोमवार को मुरादाबाद में कुल एक्टिव केस 40 हो गई। पूर्व में आए दो संक्रमित मरीज भी स्वस्थ्य हो गए।
आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि सोमवार रात्रि 11 बजे तक कोविड-19 के मुरादाबाद जनपद में 14 पॉजिटिव केस आए। संक्रमित मरीजों में जिला अस्पताल परिसर में रहने वाली 62 वर्षीय महिला चिकित्सक और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाउनहाल का स्वास्थ्यकर्मी भी है। इसके अलावा पांच और महिलाएं व शेष पुरुष संक्रमित पाए गए।
आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर अंकित शर्मा ने बताया कि अन्य मरीजों में शहर के कोठीवाल नगर, विकास नगर लाइनपार, कांशीराम नगर, बंगला गांव, दौलतबाग, टीएमयू कैंपस और भोजपुर के छह मरीज संक्रमित हैं।