Wednesday, May 7, 2025

भारत में कहीं भी आने-जाने की स्वतंत्रता – गिरिराज सिंह

बेगूसराय। बिहार में आध्यात्मिक गुरु रविशंकर और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के प्रवास पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में किसी को भी कहीं भी आने-जाने की आजादी है।

 

मुज़फ्फरनगर में सड़क हादसे में विद्युत विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत

 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में कोई कहीं भी आ और जा सकता है। ये भारत है, यहां सभी को आने-जाने की स्वतंत्रता है। आध्यात्मिक गुरु रविशंकर हों या बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, उनकी बिहार यात्रा को लेकर कोई सवाल उठाने का अधिकार किसी को नहीं है। अगर कोई व्यक्ति सवाल उठा रहा है तो या तो वह उस धर्म का विरोधी है या ऐसे लोग कुंठित मानसिकता के लोग हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कोई भी राज्य हो, यह देश कानून से चलेगा। और भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार है, जब भी कोई काम होगा तो कानून के साथ होगा, अगर कानून में अपराधियों को फांसी की सजा देने की बात होगी तो फांसी की सजा मिलेगी।

 

सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार

 

कानून सम्मत ही कार्रवाई होगी। कानून के राज में कानून ही चलेगा। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की है कि प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार जबरन धर्म परिवर्तन, दुराचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए। मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामलों में सरकार बहुत ही कठोर है। जोर-जबरदस्ती से और बहला-फुसलाकर जो दुराचार करेगा, हमारी सरकार उसे छोड़ने वाली नहीं है। ऐसे लोगों को सरकार नहीं छोड़ने वाली है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय