मेरठ। कोतवाली पुलिस ने गुदड़ी बाजार में एक दुकान पर छापा मारकर पचास किलो पटाखे पकड़े। इनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया।
मोरीपाड़ा में रहने वाला बिजेंद्र और देवपुरी रेलवे रोड निवासी आशु दीपावली पर पटाखे बेचने के लिए लाए थे। कोतवाली पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके से पचास किलो पटाखे पकड़े। जिसमें रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ-साथ रॉकेट और तेज आवाज वाले बम भी शामिल है।
आज पटाखे की सामग्री नष्ट कराई जाएगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली एसओ नरेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाने से दोनों को जमानत दे दी गई है।