नोएडा । नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाना में बीती रात को एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ऑनलाइन जॉब देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने उससे 24 लाख रुपए की ठगी कर ली है।
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक सुश्री रीता यादव ने बताया कि कुमारी प्रज्ञा शर्मा निवासी सेक्टर 142 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 जनवरी को व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हे एक मैसेज मिला। उस संदेश मे घर बैठे ऑनलाइन जॉब करने का ऑफर दिया गया था। उन्होंने मैसेज में दिए गए नंबर पर संपर्क किया।
ठगो ने पीड़िता से कहा कि वह घर बैठे जॉब करके लाखों रुपए कमा सकती हैं। उन्होंने टेलीग्राम एप डाउनलोड करवाया। उसके बाद उन्होंने अपने जाल में फंसा रखकर उनसे 24 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।