मेरठ। एक किशोरी ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच कर आपबीती सुनाई। उसने बताया कि गाजियाबाद के एक युवक ने झूठा झांसा देकर दुष्कर्म किया। अब अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
मेरठ में लोहिया नगर क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी ने गाजियाबाद निवासी युवक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि युवक कई महीनों से परेशान कर रहा है। पीड़िता का आरोप है कि पिछले काफी समय से आरोपी उसे शादी का झांसा दे रहा था और अब अपने वादे से मुकर गया है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता किशोरी अपने पिता के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। किशोरी ने बताया कि मई 2023 में वह अपनी बुआ की शादी में गाजियाबाद गई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात वहां रहने वाले शोएब नाम के युवक से हुई।
आरोप है कि शोएब ने किसी तरह युवती के अश्लील वीडियो और फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी वीडियो को इंस्टाग्राम पर वायरल करने की धमकी देकर किशोरी के घर मिलने के लिए पहुंच गया। जहां आरोपी के कहने पर किशोरी ने अपने पूरे परिवार को खाने में नींद की गोली खिलाकर सुला दिया।