हमीरपुर – उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बीती रात शादी से इंकार करने पर प्रेमी ने प्रेमिका घर में घुसकर तमंचे से गोली मार दी। बुधवार को उपचार के दौरान युवती की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के बसेला गांव में रामकुमार की पुत्री से गांव के दीपक से प्रेम प्रसंग तीन साल से चल रहा था। दीपक उससे बराबर शादी का दबाव बना रहा था,जब लड़की ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया तभी कल देर
रात दीपक रामकुमार के घर में छत में चढ गया जहां लडकी अपनी मां के साथ सो रही थी।
प्रेमी ने उसे जगाकर साथ चलने के लिये कहा, तभी परिवार के अन्य लोग जाग गये और दीपक की हरकतों का विरोध करने लगे तभी उसने लड़की के पेट में अवैध तमंचे से गोली मार दी और धमकी देते हुये भाग निकला।
परिवार के लोगो ने घायल लड़की को सीएचसी राठ में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झांसी रिफर कर दिया। लड़की ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया।