Wednesday, January 22, 2025

डेट सीलिंग बिल पास होने के बावजूद गिरा ग्लोबल मार्केट

नई दिल्ली। अमेरिका में डेट सीलिंग बिल पास हो जाने के बावजूद आज ग्लोबल मार्केट में दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। इस बिल को लेकर बनी आशंकाओं की वजह से पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए थे। हालांकि आज यूएस फ्यूचर सपाट स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बड़ी गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान डेट सीलिंग बिल पर होने वाली वोटिंग को लेकर वॉल स्ट्रीट में लगातार दबाव का रुख बना रहा, जिसकी वजह से वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस पिछले सत्र के कारोबार के दौरान 134.51 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 32,908.27 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.61 प्रतिशत टूट कर 4,179.83 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 82.14 अंक यानी 0.63 प्रतिशत लुढ़क कर 12935.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

जानकारों का कहना है कि डेट सीलिंग बिल के पास हो जाने के बावजूद अमेरिकी बाजार के कारोबार में ज्यादा तेजी आने की उम्मीद नहीं है। इस बिल के पक्ष में 241 वोट डाले गए, जबकि इसके खिलाफ 187 वोट पड़े। अमेरिकी कांग्रेस में इस बिल के पास होने के बाद अब इसे सीनेट के पास भेजा जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह के अंत तक बिल को सीनेट से भी मंजूरी मिल जाएगी। इस बिल को मंजूरी मिलने के बाद अमेरिका के सामने खड़ी डिफाल्टर होने की चुनौती भी टल जाएगी।

हालांकि अमेरिका में ब्याज दरों के बढ़ने की आशंका की वजह से बाजार में बड़ी मजबूती आने की संभावना कम ही है। 14 जून को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद एक बार से ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की अनुमान लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से अमेरिकी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट का रुख बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 75.93 अंक यानी 1.02 प्रतिशत टूट कर 7,446.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 111.05 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,098.70 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 244.89 अंक यानी 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,664.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 4 के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। जबकि 5 सूचकांकों में गिरावट का रुख बना हुआ है। निक्केई इंडेक्स 220.11 अंक यानी 0.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 31,107.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.17 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,164.27 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा हैंग सेंग इंडेक्स 140.24 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,374.51 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.43 प्रतिशत ऊपर चढ़ कर 3,218.42 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 0.33 प्रतिशत टूट कर 18,601.50 अंक के स्तर पर आ गया है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,515.59 अंक के स्तर तक लुढ़क गया है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.35 प्रतिशत से फिसल कर 2,568.05 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.61 प्रतिशत के गिरावट के साथ 1,524.14 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 6,633.26 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!