Friday, November 22, 2024

मायावती का कांग्रेस पर साधा निशाना, भाजपा और बीआरएस पर भी उठाए सवाल

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायवाती ने राजस्थान की गहलोत सरकार द्वारा की गई घोषणा को चुनावी छलावा बताया है। साथ ही मध्य प्रदेश भाजपा व तेलंगाना की बीआरएस सरकार पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि “राजस्थान में विधानसभा आमचुनाव के नजदीक अब वहां की कांग्रेस सरकार द्वारा 500 रूपए में रसोई गैस व 100 यूनिट फ्री बिजली देने आदि की घोषणा स्पष्टत: चुनावी छलावा नहीं तो और क्या? जबकि बढ़ती महंगाई के मद्देनजर इनको ये कार्य सरकार बनने के प्रारंभ में पांच साल पहले कर देना चाहिए था।”

उन्होंने आगे लिखा कि “राजस्थान की तरह ही जनहित व जनकल्याण कार्यों में विफल रही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस, मध्य प्रदेश की भाजपा व तेलंगाना की बीआरएस सरकार विधानसभा चुनाव के नजदीक अपनी सरकार को बचाने हेतु अनेकों प्रलोभनों व भ्रामक विज्ञापनों आदि के छलावे का सहारा ले रही हैं जबकि जनता इनसे ऊब चुकी है।”

बसपा मुखिया मायावती ने लिखा कि उपरोक्त चारों राज्यों की जनता ने इन पार्टियों की सरकार को, चुनावी वादे के मुताबिक, महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन आदि दूर करने एवं राज्य का अपेक्षित विकास करने का भरपूर मौका दिया, किन्तु इन पार्टियों की सरकारों ने जनता के हित की अनदेखी की व उनके साथ विश्वासघात किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय