शामली। सेवायोजन विभाग और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की संयुक्त पहल से जनपद शामली के बेरोजगार अभ्यर्थियों को इजरायल, जापान और जर्मनी में नौकरी का अवसर मिला है। इन देशों ने भारत सरकार के साथ केयरटेकर, केयरगिवर और नर्सिंग असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अनुबंध किया है।
विदेशों में जाने के लिए आयु 20 से 45 वर्ष, कम से कम 03 वर्ष का वैध पासपोर्ट अनिवार्य है। योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, एएनएम, बीएससी नर्सिंग ओर जीएनएम है। बीएससी नर्सिंग और जीएनएम पास अभ्यर्थियों के पास कम से कम 03 माह का कार्य अनुभव होना चाहिए। इन पदों पर 5500 रिक्तियां है। योग्यता के आधार पर 125000/- से 230000/- रूपए वेतन मिलेगा। विस्तृत जानकारी व शर्तों के लिए सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जाकर अभ्यर्थी जानकारी ले सकते हैं। अभ्यर्थी को रोजगार संगम पोर्टल पर जाॅब सीकर के रूप में आवेदन करना होगा। रिक्तियों में आवेदन के लिए अन्तिम तिथि 31.03.2025 है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 155330 डायल करें।