Thursday, March 6, 2025

ग्रेनो प्राधिकरण ने 22 करोड़ की जमीन पर चलाया बुल्डोजर, 10 हजार वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त

नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम तिलपता करनवास में अधिसूचित एरिया पर अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को बुल्डोजर चलाया। प्राधिकरण ने करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया है। कालोनाइजर इस जमीन पर अवैध प्लॉटिंग करने की कोशिश कर रहे थे।

मुजफ्फरनगर में प्रिंसिपल देखते थे स्कूल में अश्लील वीडियो, बच्चों ने मचा दिया हंगामा

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिस पर अमल करते हुए प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को तिलपता करनवास में कार्रवाई की है। प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के ग्राम तिलपता करनवास के खसरा संख्या 4 व 5 की लगभग 10 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अर्बन सिटी के नाम से अवैध कालोनी काटी जा रही थी।

मुज़फ्फरनगर में तहसीलदार ने अवैध कब्जों पर चलाया बुलडोजर, 30 साल पुराना कब्ज़ा हटाया

 

प्राधिकरण की तरफ से कई बार इस पर रोक लगाई गई, लेकिन कालोनाजर चोरी-छिपे निर्माण करने की कोशिश कर रहे थे। बुधवार को महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, एसडीएम जितेंद्र गौतम, वरिष्ठ प्रबंधक और वर्क सर्किल दो के प्रभारी सन्नी यादव, वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश कुमार निम, वर्क सर्किल-1 के प्रभारी रतिक, प्रबंधक स्वतंत्र वर्मा, बृजेन्द्र कुशवाहा व नितीश कुमार, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार व अन्य स्टाफ के साथ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया और करीब 10 हजार वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया।

 

मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर “लक्ष्मीनगर” करने की मांग विधानपरिषद् में गूंजी, मोहित बैनीवाल ने उठाया मुद्दा

 

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान डीसीपी पुलिस शक्ति मोहन अवस्थी, एसीपी बीएस वीर कुमार, सूरजपुर पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र शाहू अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। प्राधिकरण की टीम ने 08 जेसीबी और 4 डंपर की मदद से दो घंटे में कार्रवाई संपन्न की। मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 22 करोड़ रुपये से अधिक होने का आकलन है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने चेताया है कि तिलपता करनवास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में है। प्राधिकरण की अनुमति के बिना या फिर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसीईओ ने जनमानस से अपील की है कि ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय