नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बैंक के कर्मचारी बनाकर कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा क्रेडिट कार्ड बनवाने का ऑफर दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने अपनी बात में फंसाकर एक ऐप डाउनलोड करवाया तथा उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया, और उनके खाते से एक लाख 48 हजार 248 रूपए निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना एक्सप्रेसवे की प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि आदित्य कुमार निवासी सेक्टर 167 ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 16 अप्रैल को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड बनवाने का ऑफर दिया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उनसे पैन कार्ड, आधार कार्ड लिया तथा एक ऐप डाउनलोड करवाया। जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया, आरोपी ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर लिया। उनके खाते से दो बार में एक लाख 48 हजार 248 रूपए निकाल लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।