नोएडा। थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में मंगलवार की देर रात को भयंकर आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार की रात एक बजे के करीब फायर पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-63 स्थित देवेंद्र एंड संस फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। कंपनी बेसमेंट तथा दूसरे तल तक बनी थी जिसमें प्रिंटिंग का कार्य किया जाता था। जिसके प्रथम तल पर आग लगी व सभी तल आग की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि आग कंपनी के प्रथम तल पर लगी थी। आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि वहां रखे केमिकल में आग में पकड़ लिया जिसकी वजह से आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सीएफओ ने बताया कि करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। इस आग की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।