Sunday, April 13, 2025

गोरखपुर: सीएम योगी ने गौ माता का गुलाल से किया तिलक, प्रदेशवासियों की दी होली की शुभकामनाएं

गोरखपुर। देशभर में होली के पर्व की धूम है। लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मना रहे हैं। होली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर मंदिर में पक्षियों को दाना खिलाया। इसके साथ ही सीएम ने गौ माता का गुलाल से तिलक किया। इसके अलावा सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि होली का त्योहार एकता का प्रतीक है, जो सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है।

मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता

 

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं! होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें।” वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “देश में रंग व गुलाल आदि का त्योहार होली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मुज़फ्फरनगर में दो अलग-अलग हादसों में युवक और महिला की मौत

 

 

इसे परंपरागत तौर पर पूरे उमंगों के साथ शांति, आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ मनाएं।” इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने होली की बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा था, “होली के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। होली बुराई पर अच्छाई की जीत और वसंत के आगमन का प्रतीक है, जो नई शुरुआत और नए दृष्टिकोण का प्रतीक है। यह होली हमें अपने विचारों को करुणा से, अपने कार्यों को दयालुता से और अपने दृष्टिकोण को हमारे महान राष्ट्र के लिए आशा से रंगने की याद दिलाए।”

यह भी पढ़ें :  नोएडा में बाइक चोरों का कहर, घायल युवक की मोटरसाइकिल भी ले उड़े बदमाश
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय