Wednesday, May 7, 2025

सरकार हर टीबी प्रभावित तक उपचार सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रही है- अनुप्रिया पटेल

नयी दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि सरकार टीबी उन्मूलन के लिये एक दिसंबर से 24 मार्च तक एक गहन अभियान चला रही है और इस दौरान ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे सभी प्रभावितों तक पहुंचा जा सके।

 

BJP विधायक ने किया गैंगरेप, पुलिस की मदद से करोड़ों की ज़मीन कब्जाई, मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश

श्रीमती पटेल ने प्रश्न काल के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में पर्याप्त प्रगति की गयी है और सरकार की ओर से ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे कोई प्रभावित छूटने न पाये। उन्होंने कहा कि इस मद में बजटीय आवंटन 3400 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और जिला अस्पतालों में टीबी के उपचार की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

 

कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित

 

केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि जिस भी राज्य सरकार से आयुष अस्पताल की स्थापना का प्रस्ताव आता है, तो उसे स्वीकृति प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार की आयुष अस्पतालों के विस्तार की योजना है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में अनुसंधान किये जा रहे हैं और कहीं से वनौषधियों के अनुसंधान के अनुरोध आते हैं, तो उन पर सकारात्मकता के साथ विचार किया जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय