गाजियाबाद। ग्राम मोरटी जनपद गाजियाबाद में रोटरी इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3012 द्वारा देश का पहला एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित आंगनवाड़ी का शुभारम्भ एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों को किट वितरण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कैबिनेट मंत्री/विधायक सुनील कुमार शर्मा, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक डॉ.मंजू सिवाच, पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, रोटरी इन्टरनेशल डिस्ट्रिक्ट 3012 के गर्वनर प्रशांत राज सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया। राज्यपाल ने देश की प्रथम एआई आधारित आंगनवाड़ी का उद्घाटन किया। उन्होंने आंगनवाड़ी छात्रों से वार्ता भी गई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा कविताओं पर प्रस्तुति दी गई। राज्यपाल द्वारा एआई(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से विद्यार्थियों को पढ़ाने के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।
कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ियों का निर्माण एवं उन्हें किट वितरित करने वाली संस्थाओं प्रशांत राज शर्मा डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोटरी-3012, विजय नाम देव डिस्ट्रिक्ट लिटरेसी कमेटी चेयरमैन रोटरी 3012, आशुतोष प्रतिनिधि रोटरी इन्टर नेशनल, विवेक चौबे प्रतिनिधि मुथूट फाईनेंस, मनीष जैन प्रतिनिधि पारले एग्रो, मनीष मिश्रा प्रतिनिधि टाटा स्टील, अरूण अग्रवाल रोटरी साउथ एन्ड को राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पांच आंगनवाड़ी केन्द्रों मधु-नगला, रूपवती-अटौर, मुनाजारा-कल्लूगढ़ी, बबीता-भीकनपुर, श्रीमती मंजू-अटौर को प्री-स्कूल किट वितरित की गई। इसके साथ राज्यपाल द्वारा राजभवन से विद्यालय के लिए पाठ्य पुस्तकें प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार को प्रदान की गई।
महापौर सुनीता दयाल द्वारा कार्यक्रम समापन सम्बोधन में सभी गणमान्य अतिथियों का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।