नोएडा। महावीर जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर सेक्टर 27 स्थित श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में जैन समाज नोएडा द्वारा भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया। सबसे पहले अभिषेक शांतिधारा, फिर मूलनायक महावीर स्वामी महा मस्तकाभिषेक महोत्सव एवं वृहद शांतिधारा इसके बाद नित्य नियम पूजन फिर ध्वजारोहण और उसके बाद विशेष प्रवचन भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव आरिका श्री द्वारा किया गया।
तत्पश्चात पालना महोत्सव एवं रथयात्रा बोली प्रारंभ हुई और भव्य शोभायात्रा महोत्सव बैंड बाजे बग्गी रथ यात्रा के साथ नोएडा के सेक्टर 27 के अगल-बगल होता हुआ मंदिर पर समापन हुआ। इस तरह से भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन बहुत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस महोत्सव में दिगंबर जैन समाज नोएडा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर सांवरिया सेवा परिवार द्वारा शोभायात्रा का स्वागत समारोह व नींबू पानी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन हमें जीवन दर्शन का बोध करवाता है। किस प्रकार भगवान महावीर स्वामी ने अपना राजस्व छोड़कर अध्यात्म को प्राप्त किया। भगवान महावीर के जीवन से हमें अपने जीवन में संयम और तपस्या का अनुसरण करना चाहिए।
सांवरिया परिवार के अध्यक्ष नवनीत जैन ने बताया कि आज जैन धर्म के महान पर्व भगवान महावीर जयंती के अवसर पर भाव भरा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें दीपक जैन, राजीव जैन, नवनीत जैन, नरेश बंसल, अनिल खंडेलवाल, महेंद्र कटारिया, विकास जैन, राजीव गर्ग, मूलचंद अवाना, नवनीत गुप्ता, मिलन जैन, पवन जिंदल, विवेक शील शर्मा आदि मौजूद रहे।