गाजियाबाद। रावली रोड पर स्थित बिलाल मस्जिद के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमे दादा मनोज बाल्मीकि की मौत हो गई और उनका पोता विवान गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार की सुबह मुरादनगर के रावली रोड पर स्थित बिलाल मस्जिद के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दादा और पोते को रौंद दिया, जिसमें दादा की मौके पर ही मौत हो गई और पोता गंभीर रूप से घायल हो गया।
वाल्मीकि मोहल्ला कॉलोनी के निवासी 48 वर्षीय मनोज बाल्मीकि अपने 2 वर्षीय पोते विवान के साथ बाइक पर घूमने निकले थे। जब वे रावली रोड पर स्थित बिलाल मस्जिद के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में दादा मनोज बाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका पोता विवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पोते को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।