Monday, February 24, 2025

लखनऊ में पैसों की खातिर पोते ने की बुजुर्ग दादी की हत्या, गिरफ्तार

लखनऊ। त्रिवेणीनगर के योगीनगर इलाके में रविवार रात फॉरेंसिक लैब के रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर मुकेश चंद्र शर्मा की 90 वर्षीय मां शैलकुमारी की गला रेतकर हत्या का अलीगंज पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पैसों की खातिर पौत्र ने ही अपनी दादी की हत्या की थी।

अपर पुलिस उपायुक्त एसएम कासिम आब्दी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अलीगंज में एक सूचना मिली कि 90 वर्षीय महिला शैलकुमारी की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से बुजुर्ग महिला के पोते मानस को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में उसने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि वह दो दिनों से अपने दादी के यहां रह रहा था। वो नशे का लती है और उसने नशे को करने के लिए दादी से पैसे मांगे न देने पर उसने चापड़ से बुजुर्ग दादी की हत्या कर दी है। उसकी निशानदेही पर आला-ए-कत्ल बरामद कर लिया है। पुलिस अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय