मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। दिशा के पिता सतीश सालियान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत देकर आदित्य ठाकरे समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनके वकील नीलेश ओझा ने जानकारी दी कि उन्होंने मुंबई पुलिस के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (JCP) लखमी गौतम से मुलाकात कर यह मांग रखी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
मंगलवार को दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने अपनी कानूनी टीम के साथ मुंबई पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंपी। शिकायत में उन्होंने अपनी बेटी के कथित गैंगरेप और हत्या के लिए आदित्य ठाकरे, अभिनेता सूरज पंचोली, डिनो मोरिया और आदित्य ठाकरे के बॉडीगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों के हौंसले बुलंद, पुलिस कर्मी को ठेकेदार ने फोन पर धमकाया, मुकदमा दर्ज
इस मामले पर बात करते हुए वकील नीलेश ओझा ने कहा, “बॉम्बे हाईकोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, लिखित शिकायत को एफआईआर माना जाना चाहिए। इसी आधार पर हमने इन सभी के खिलाफ गैंगरेप और हत्या की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस मामले में आदित्य ठाकरे मुख्य आरोपी हैं।” उन्होंने आगे कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे पर भी मामले को दबाने के आरोप हैं। ओझा के अनुसार, मुख्यमंत्री रहते हुए उद्धव ठाकरे ने सत्ता का दुरुपयोग कर इस केस को दबाने का प्रयास किया।
बता दें कि 28 वर्षीय दिशा सालियान ने 8 जून 2020 को उपनगरीय मलाड इलाके में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। इसके छह दिन बाद 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। दोनों मामलों को लेकर तब से ही कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
हाल ही में, सतीश सालियान ने अपनी बेटी की मौत की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसके साथ गैंगरेप हुआ और सच को दबाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई। इस याचिका में उन्होंने आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की भूमिका की जांच की मांग की है।