मोरना। एक ओर सरकार वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण को बचाने पर करोड़ो रूपये खर्च कर रही है।सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। दूसरी ओर सरकारी अस्पताल में खड़े हरे वृक्षों का कटान होने से पर्यावरण बचाने के अभियान की पोल खुल गयी है। पेड़ काटे जाने की वीडियो वायरल होने पर विभागीय कर्मचारी मामले से अनभिज्ञ बन गए हैं।
थाना व गांव ककरौली में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़े हरे भरे वृक्षों के कटान की वीडियो वायरल होने पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने हरे भरे वृक्षो को कटा हुआ पाया। जिसपर ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया।ग्रामीणों ने बताया कि लाखों रुपये की कीमत के हरे वृक्षो को काट कर बेच दिया गया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि पेड़ काटने की कोई अनुमति आदि के बारे में उन्हें कोई जानकारी नही है। पेड़ काटने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।