श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना लगाते हुए कहा कि वो तीसरी बार सरकार बना रहे हैं लेकिन पहली बार वह गठबंधन सरकार चला रहे हैं। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब कोई गठबंधन नहीं था, जब वह 10 साल तक प्रधानमंत्री थे, तब भी कोई गठबंधन नहीं था। यह पहली बार है कि वह गठबंधन सरकार चला रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि इसका मूल रूप से क्या प्रभाव होगा जबकि बीजेपी की कार्यप्रणाली पर इसका क्या असर होगा।