मुज़फ्फरनगर। जनपद में कूलर व्यापारी के आवास पर जीएसटी टीम ने पहुंचकर जांच की। इससे व्यापारियो में हड़कंप मच गया। व्यापारी बिना ई-वे बिल जनरेट किए फर्जी बिलों पर माल की सुप्लाई कर रहा था।
आपको बता दें कि मुज़फ्फरनगर के व्यापारियों के कुछ बिल पकड़े गये थे, जिनकी जांच में सेल दिखी थी। इस आधार पर मेरठ की एक टीम मुज़फ्फरनगर पहुंची। टीम अधिकारियों द्वारा द्वारिकापुरी स्थित कलर व्यापारी के घर पर सर्वे किया। इस दौरान आवश्यक दस्तावेज कब्जे में दिए। व्यापारी से बातचीत के बाद टीम आवश्यक दस्तावेज लेकर लौट गई।
[irp cats=”24”]
सेंट्रल जीएसटी विभाग के उपायुक्त राजेश मल्होत्रा का कहना है किटीम अपने वर्कआउट पर मुजफ्फरनगर में आई थी स्थानीय अधिकारियों से कोई मदद नहीं दी गई है।