मुजफ्फरनगर। श्री रामलला जी के अपनी जन्म भूमि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को विराजित होने के उपलक्ष्य में समूचे भारतवर्ष व विश्व में आयोजित हो रहे। उत्सवों की विशाल शृंखलाओं में अपनी उपस्थिति करते हुए मुजफ्फरनगर में भी सभी स्कूलों मे दैनिक प्रार्थना के साथ प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ भी 22 दिसंबर से 22 जनवरी तक किया जाएगा।
मानव कल्याण परिषद के कार्यक्रम संयोजक एवं समन्वयक प्रेम प्रकाश अरोरा द्वारा यह जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर के सभी प्रमुख स्कूलो में व्यापक सम्पर्क करके यह कार्यक्रम निश्चित किया गया है।
जिसमें सरस्वती शिशु मन्दिर साकेत,पी आर पब्लिक स्कूल गान्धी कॉलोनी व पचेंडा रोड,जय भारती विद्या मन्दिर गान्धी कॉलोनी व नई मण्डी,श्री कृष्ण जानकी शिशु मन्दिर गान्धी कॉलोनी,महेश ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल,पुरुषार्थी पब्लिक स्कूल कन्या पाठशाला,सरस्वती शिशु मन्दिर इन्टर कालेज केशवपुरी,एम जी पब्लिक,आर एस ड़ी पब्लिक स्कूल इंटर कालेज लाला जगदीश प्रसाद इंटर कालेज जानसठ रोड भागवंती शिशु मन्दिर इन्टर कालेज नई मण्डी मेपल्स एकेडमी के सभी स्कूल सरस्वती शिशु मन्दिर शुक्र्ताल सन्मती विद्या मन्दिर, अपना घर शुक्र्ताल नवभारती विद्या मन्दिर पटेल नगर इत्यादी सभी प्रमुख स्कूलो में यह आयोजन अनुष्ठान के रूप मे वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है।