Wednesday, May 7, 2025

हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की 20 दिसंबर को सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट को रिकॉर्ड पर ले लिया है। कोर्ट मुख्य मामले के साथ पूरक चार्जशीट पर सुनवाई करेगा। मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।

पूरक चार्जशीट में ईडी ने संयुक्त अरब अमीरात के बिजनेसमैन सीसी थम्पी और ब्रिटेन स्थित व्यवसायी सुमित चड्ढा का नाम शामिल किया है। उनमें से संजय भंडारी कथित तौर पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के करीबी सहयोगी हैं। ईडी के मुताबिक उसने सुमित चड्ढा और उनकी पत्नी को समन जारी किया था लेकिन दोनों जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

इस मामले में पहले ईडी ने हथियार डीलर संजय भंडारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दक्षिण दिल्ली में पंचशील पार्क में पंचशील शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित संपत्ति को कब्जे में लिया, जो कि एसबी हॉस्पिटेलिटी एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड कराया गया है। ईडी ने 2017 में भंडारी और दूसरे आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। ईडी ने भंडारी के खिलाफ 2020 में पहली चार्जशीट दाखिल की थी। ईडी रॉबर्ट वाड्रा के साथ भंडारी के संबंधों की भी जांच कर रही है। भंडारी फिलहाल ब्रिटेन में है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय