Monday, December 23, 2024

मुजफ्फरनगर में वैलेंटाइन डे का विरोध करने पर हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष सहित 17 गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। प्रेमी जोडों द्वारा वैलेंटाइन डे मनाने के विरोध में लठ पूजन करने वाले हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया। पुलिस ने 17 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया और कोतवाली से रिहा कर दिया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में नगर के होटलों में जाकर चेकिंग अभियान चला रहे थे, इस दौरान चेकिंग अभियान को लेकर शहर कोतवाली पुलिस व हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं में तीखी नोक झोंक हो गई, जिसके बाद शहर कोतवाली पुलिस ने हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष सहित सत्रह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

वही हिन्दू महासभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं का जमावड़ा शहर कोतवाली में गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिए लग गया। वेलेंटाइन डे पर हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा होटलों में चेकिंग की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचीं और हिंदू महासभा के पदाधिकारियों को कहा कि तुम्हें चेकिंग करने का क्या राइट है, जिसके उपरांत हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौधरी व प्रदेश महासचिव राजेश कश्यप सहित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से पुलिस की नोकझोंक व खींचतान शुरू हो गई, जिसके बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, प्रभारी डॉ. योगेंद्र शर्मा, पंकज भारद्वाज, युवा नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र सैनी सहित पदाधिकारी शहर कोतवाली पहुंचें, जिन्होंने अधिकारियों से बात कर गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को रिहा कराया ।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश त्यागी, नगर अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, रविंद्र सैनी, जिला सचिव प्रदीप कोरी, युवा नगर उपाध्यक्ष गोपी वर्मा, सौरभ रॉय, संदीप मित्तल, विमल प्रताप सिंह, मुकेश कश्यप, राजकुमार सैनी, सनी कुमार, अनुभव कुमार, अंकित कुमार, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हिंदू महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रत्येक होटल में भ्रमण किया और होटलों में चेकिंग की गई कहीं कोई  नाबालिग  बच्चे अश्लील हरकत या छेड़छाड़ तो नहीं कर रहे है।

उन्होंने कहा कि हमने सभी होटल मालिकों से भी अनुरोध किया कि हमारी इस मुहिम में सहयोग करें और अपने यहां नाबालिग  बच्चों को ना बैठाए।

चेकिंग करने के दौरान स्थानीय नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने हमें चेकिंग करने से रोका और हमने उसका विरोध किया तो पुलिस ने गिरफ्तार कर शहर कोतवाली में लेकर आ गए। उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस ने करीब 2 घंटे तक हिंदू महासभा के 17 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किए रखा।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा कि वह अब किसी भी होटल या किसी सार्वजनिक स्थान पर चेकिंग अभियान नहीं चलाएंगे।

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन के इशारों पर ही शहर में अश्लीलता हो रही है।

उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन चाहे वहां कुछ नहीं हो सकता। कहां थे जो कार्यकर्ता गिरफ्तार किए गए थे उन्हें पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ दिया है और अखिल भारत हिंदू महासभा आगे भी इसी तरह कार्य करती रहेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय