किसान नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलौर में होने वाले उपचुनाव पर कहा कि मंगलौर के किसान स्वतंत्र है उन्हे अधिकार है वह अपने मत का प्रयोग किसी भी दल के नेता को चुनने के लिए करें लेकिन उन्हें ये ध्यान रखना है की किस सरकार में साढ़े सात सौ किसान शहीद हुए? केंद्र और प्रदेश सरकार किसान विरोधी पार्टी है। किसानों को ऐसी पार्टी से दूर रहना चाहिए और उनके बीच आए हुए कैंडिडेट से ये सवाल जरूर पूछना चाहिए की किसान उनको मतदान क्यों करे? ये सरकार किसानों की जमीनों को अधिकृत करना चाहती है। किसानों को एक बार फिर बड़े आंदोलन की जरूरत पड़ेगी।