Sunday, April 27, 2025

 छात्रवृत्ति का डाटा समय से अग्रसारित न करने वाले स्कूलों को स्वयं करना होगा छात्रवृत्ति का भुगतान :-जिलाधिकारी 

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में डीएम मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति संबंधी आवेदनों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

मुज़फ्फरनगर में भूमाफियाओं का खेल, पहले बनाई फर्जी वसीयत, फिर कर दी प्रोपर्टी मालिक की हत्या, DM ने शुरू कराई जांच

[irp cats=”24”]

समय सीमा के अंदर ही आवेदनों को अग्रसारित कराया जाना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों के स्तर पर छात्रवृत्ति आवेदन लंबित है उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। गोचर महाविद्यालय, हरि कॉलेज, इंडियन इंस्टीट्यूट, महर्षि चरक आयुर्वेदिक, ग्लोकल, शिवालिक प्राइवेट आईटीआई एच0बी0एच0 महाविद्यालय, सरस्वती इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सभी आवेदनों को समय सीमा के अंदर अग्रसारित कराया जाना सुनिश्चित करें।

मुज़फ्फरनगर में रेस्टोरेंट में प्रेमी जोड़े मिले आलिंगनबद्ध, घंटो के रेट पर उपलब्ध हो रही सुविधा, पुलिस ने मारा छापा

इसके साथ ही सभी कॉलेज और स्कूल जिन छात्रों ने आवेदन के बाद हार्डकॉपी जमा नहीं कराई उनसे संपर्क करते हुए आवेदन अग्रसारित किए जाए।

मुज़फ्फरनगर के भैंसी गांव में जाट- बाल्मीकि समाज का विवाद सुलझा, अब दोनों के शव जलेंगे एक ही घाट पर !

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने कहा कि छात्रों की छात्रवृत्ति का डाटा समय से अग्रसारित न करने पर  स्कूलों को स्वयं करना होगा छात्रवृत्ति का भुगतान।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी दीपिका परिहार, जिला विद्यालय निरीक्षक रेखा सहित शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय