मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र पवार साधु के आवास पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के ललित माहेश्वरी द्वारा की गई। बैठक का संचालन अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के अरुण प्रताप सिंह द्वारा किया गया l
आज की बैठक में हिंदू संघर्ष समिति से जुडे 30 संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l सभा में सभी लोगों के कार्यकर्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष के खिलाफ जबरदस्त रोष रहा l हिन्दू संगठनों के सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में भारतीय किसान यूनियन तोमर जिलाध्यक्ष का हिंदू समाज से बहिष्कार करने की बात कही, क्योंकि नरेश चौधरी की हिंदू समाज की बेटी के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है, उसे सिर्फ अपनी ओछी राजनीति करनी है l
आज की सभा के अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद के ललित माहेश्वरी ने कहा कि 3 तारीख तक ककरोली चौराहे पर जो असामाजिक तत्वों की लगने वाली दुकानें, जो अतिक्रमण भी है, सभी दुकानों को गिराने का कार्य करना चाहिए l
हिंदू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र पवार ने कहा कि यदि 3 तारीख तक जितने भी लोग नामजद है यदि उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई तो हिंदू पंचायत ककरोली के चौराहे पर की जाएगी l
आज की सभा में नरेंद्र पवार, ललित माहेश्वरी, अरुण प्रताप सिंह, देशराज चौहान, संजय मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मित्तल, संजय बाल्मीकि, राजीव धीमान, अंजेश गुर्जर, सुरेंद्र मित्तल, पवन पांचाल, सतीश कोशिक, रमन शर्मा, रवि शर्मा, प्रेमपाल, सुरेंद्र मातरम कुमार राजेश शर्मा, मनोज चौधरी, सुनील त्यागी, ईश्वर सिंह, राजवीर गुर्जर, लोकेंद्र कुमार संजय खेड़ा शक्तिमान, अनमोल रतन छाबड़ा, अरविंद गोतम, सीताराम त्यागी, बब्बल त्यागी, जयपाल विजयपुरा आदि हिंदू वीर उपस्थित रहे l