लखनऊ। उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास विभाग में नौ अधिकारियों को स्थानांतरण आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। ये अधिकारी वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात थे और कई बार स्थानांतरण आदेश मिलने के बावजूद उन्होंने उन आदेशों का पालन नहीं किया। इसके परिणामस्वरूप उनके खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया।
जारी की गई सूची के अनुसार, सुनील भाटी सहायक विधिक अधिकारी,नरदेव सहायक विधिक अधिकारी नोएडा,विजेंद्र पाल सिंह निजी सचिव ग्रेड वन,सुमित ग्रोवर प्रबंधवक नियोजन नोएडा,U.S फारूक सहायक प्रबंध वास्तविक नियोजन नोएडा,प्रमोद कुमार लेखाकार नोएडा,विजय कुमार बाजपेई प्रबंध सिविल ग्रेटर नोएडा,सुरेंद्र कुमार सहायक प्रबंधक सिविल ग्रेटर नोएडा,अजब सिंह भाटी प्रबंधक,विजय कुमार रावल वरिष्ठ प्रबंधक सिविल,सतेंद्र गिरी प्रबंधक सिविल नोएडा,प्रेम कुमार सहायक प्रबंध वास्तविक नियोजन को निलंबित कर दिया गया।