Sunday, December 22, 2024

कनाड़ा में नकाबपोश हमलावरों का हिंदू मंदिर पर धावा,जमकर तोड़फोड़

नई दिल्ली। कनाडा में नकाब डालकर पहुंचे हमलावरों ने हिंदू मंदिरों को निशाना बनाते हुए विंडसर शहर स्थित हिंदू मंदिर पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने मंदिर के भीतर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और दीवारों पर नफरत भरे नारे लिख डालें।

कनाडा में एक बार फिर से हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने का सिलसिला शुरू करते हुए ओंटारियो प्रांत के विंडसर शहर में स्थित हिंदू मंदिर पर नकाब डालकर पहुंचे हमलावरों ने हमला बोल दिया है। मंदिर में तोड़फोड़ करने के अलावा हमलावरों द्वारा वहां की दीवारों पर भारत के खिलाफ नफरत भरे नारे भी लिखे गए हैं।

कनाडा पुलिस की ओर से उजागर की गई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जांच पड़ताल करने में लगी पुलिस ने संदिग्धों की तलाश शुरू करते हुए उन्हें दबोचने को भागदौड़ शुरू कर दी है। विंडसर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नकाबपोश बदमाशों ने श्री स्वामीनारायण मंदिर के बाहर दीवार पर हिंदू एवं भारत विरोधी नारे काले रंग के पेंट से लिख डाले हैं। पुलिस की ओर से कहा गया है कि हिंदू मंदिर में हमलावरों द्वारा की गई तोड़फोड़ की जांच नफरत से प्रेरित घटना के तौर पर की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय