Friday, July 5, 2024

मेरठ में हनुमान जयंती की धूम, मंदिरों में विशेष सजावट

मेरठ। आज हनुमान जयंती 2023 के अवसर पर मेरठ के प्रमुख हनुमान मंदिरों में विशेष सजावट और पूजा अर्चना की जाएगी। रात से ही मंदिर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहे हैंं। हनुमान भक्त सुबह से ही मंदिरों में पूजा और दर्शन के लिए जा रहे हैं। मेरठ के मंदिरों में गुरुवार को सुबह से भक्‍तों की भीड़ उमड़ रही है।
आज मंदिरों में भंडारा और सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। बुढ़ाना गेट सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में विशेष पूजा आरती होगी। हनुमानजी का विशेष श्रृंगार होगा सिंदूर चढ़ाया जाएगा। शास्त्रीनगर संकट मोचन मंदिर में सुबह नौ बजे आरती हुई है।दिन में सुंदर कांड और उसके बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा।
सदर गोल चौक हनुमान मंदिर में हनुमानजी का अभिषेक षाेडशोपचार पूजन, हवन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मंदिरों के पट सुबह पांच बजे से खोल दिए गए हैं। सुबह छह बजे पवनपुत्र हनुमान की आरती में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। दोपहर में हनुमान जी की विशेष आरती भी की जाएगी। उसके बाद रात आठ बजे भी विशेष आरती की जाएगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,098FansLike
5,351FollowersFollow
64,950SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय