मेरठ। एशियन गेम्स में शॉट पुट में कांस्य पदक जीतने वाली किरण बालियान का शास्त्रीनगर में जाट समाज ने सम्मान किया। किरण बालियान अपने पिता के सतीश बालियान के साथ शास्त्रीनगर पहुंचीं। जहां पर जाट समाज मेरठ के अध्यक्ष चौधरी कल्याण सिंह, महामंत्री गजेेंद्र पाल सिंह पायल, कमलेश चौधरी ने किरण बालियान और उनके पिता का सम्मान किया।
उन्होंने कहा कि किरण बालियान ने कनाडा में वर्ल्ड पुलिस गेम्स भी रिकार्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। अब एशियन गेम्स में शाटपुट में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा दिया है। उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित कर अपने परिवार, मेरठ और देश का नाम रोशन किया है। किरण ने इस उपलब्धि से जाट समाज को गौरवान्वित करने का मौका दिया है।
इस मौके पर किरण बालियान से कहा कि अब मेरा लक्ष्य पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने पर है। कहा, मेरे माता-पिता ने हर मौके पर मेरा साथ दिया। उन्होंने चौधरी कल्याण सिंह का भी आभार जताया। वहीं सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल एकता नगर काॅलोनी निवासी किरण के घर पहुंचे। सांसद ने पदक लाने पर उनका भी सम्मान किया।