मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र में आधी रात को गुंडागर्दी की एक गंभीर घटना सामने आई है। कुकड़ा-जौली मार्ग पर कार सवारों और बाइक सवार युवकों के बीच हुई झड़प हिंसक रूप ले ली। इस घटना में बाइक सवार युवकों को कार सवार लोगों ने बेल्ट और लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
हमलावरों ने बेल्ट और लात-घूंसों से युवकों को सड़क पर जमकर पीटा। इस दौरान बाइक सवार युवक खुद को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन उनकी संख्या कम होने के कारण वे हमलावरों के सामने टिक नहीं पाए।
रोहित ने बताया कि “यह वारदात रात करीब 12:30 से 1:00 बजे के बीच हुई। बाइक सवार रोहित ने बताया कि वह और उसके साथी दो बाइकों पर सवार होकर जा रहे थे। उनकी एक बाइक बुलेट थी। इसी दौरान पीछे से आई एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सवारों ने गाड़ी से उतरकर युवकों पर हमला कर दिया। कार में 8-12 लोग सवार थे। उन्होंने हमें टक्कर मारी और फिर हमला किया। यह साफ नहीं है कि यह कोई दुश्मनी थी या सिर्फ एक हादसे के बाद हुआ झगड़ा। हम चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई करे।”
किसानों ने एक सप्ताह के लिए टाला दिल्ली कूच, 7 दिन तक दलित प्रेरणा स्थल को बनाया अपना ठिकाना
घटना में घायल युवकों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।