मेरठ। अहमद रोड पर डफरीन महिला अस्पताल में सोमवार देर रात महिला अपने देवर सागर व बेटे को लेकर अस्पताल में पहुंची थी। जहां सागर की अस्पताल के कर्मचारी से कहासुनी हो गई। इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने मारपीट कर दी। बाद में पहुंची पुलिस ने कर्मचारी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया।
इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने बताया कि कंकरखेड़ा के गांव जेवरी निवासी सागर अपनी भाभी के साथ बच्चे को लेकर महिला जिला अस्पताल गया था। सागर का आरोप था कि वहां मौजूद शाहरुख नाम के वार्ड ब्वाय ने उसे अंदर जाने से रोक दिया।
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी शाहरुख के खिलाफ मारपीट में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।