गाजियाबाद। साहिबाबाद में आवास विकास परिषद की पहले आओ पहले पाओ के ऑफर के तहत अब तक 150 फ्लैट बुक हो चुके हैं। आवास विकास की सिद्धार्थ विहार योजना के लिए लोगों की दिलचस्पी अधिक है। वहीं, मंडोला के लिए लोग पूछताछ तो कर रहे हैं लेकिन मंडोला योजना के फ्लैटों का पंजीकरण बहुत कम हैं।
15 अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हुई है, जो 15 अक्तूबर तक चलनी है। संपत्ति प्रबंधक नृपेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अब तक करीब 150 पंजीकरण हो चुके हैं। वहीं, हर दिन 20 से 25 लोग फोन और प्रत्यक्ष तौर पर आकर योजना से जुड़ी जानकारी ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल अधिकतर लोगों ने सिद्धार्थ विहार योजना के लिए ही पंजीकरण कराए हैं। सबसे अधिक बुकिंग एलआईजी एवं एमआईजी की हो रही है। योजना में वन बीएचके फ्लैट की संख्या 25, टू बीएचके फ्लैट की संख्या 52 लाख से शुरू होती है।