Monday, December 23, 2024

भाकियू की महापंचायत में उमडी भारी भीड़, रालोद विधायक भी पहुंचे, मंच से नीचे बैठाया !

मुजफ्फरनगर। जीआईसी ग्राउंड में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की किसान महापंचायत में भारी भीड़ उमड़ी ।

महापंचायत में बुढाना से विधायक राजपाल बालियान, मीरांपुर विधायक चंदन चौहान, पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी व थानाभवन विधायक अशरफ अली खान भी पहुंचे, जिन्हें मंच पर स्थान नहीं दिया गया और मंच के सामने नीचे बैठाया गया।

सभी विधायकों से भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत मिले और उन सभी का समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान पूर्व सांसद राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान,रालोद के मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, अजित राठी, कमल गौत्तम समेत कई बडे सपा और रालोद नेता भी वहां पर पहुंचे।

किसान महापंचायत की वजह से पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही। शहर के महावीर चौक से लेकर प्रकाश चौक, सरकुलर रोड, प्रकाश चौक और शिव चौक तक जाम की स्थिति बनी रही। जानसठ रोड रेलवे ऑवरब्रिज तो जैसे ट्रेक्टर-टॉलियों के ही नाम हो गया। पूरे पुल पर ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आ रहे थे।

इसी बीच शहर के मीनाक्षी चौक पर भी कुछ किसानों और भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने जाम लगा दिया। ये लोग बीच सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।

किसान महापंचायत का सबसे ज्यादा असर महावीर चौक, प्रकाश चौक, जीआईसी मैदान, सरकुलर रोड और आर्य समाज रोड पर पड़ा।

आर्य समाज रोड के तो ये हालात रहे कि इस रोड की तमाम दुकानें लाइन से बंद रही। देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे लॉकडाउन या कर्फ्यू लगा हो।

बीते दिवस हुए 1367 करोड़ के गन्ना भुगतान को लेकर धरना स्थल पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि इससे क्या होता है? इतना लेट गन्ने का भुगतान किया गया।

गन्ने का भुगतान समय पर होना चाहिए। किसानों को मुफ्त बिजली को लेकर राकेश टिकैत बोले कि ये लोग किसानों को बहका रहे हैं। मीटर लगाकर कौन सी बिजली मुफ्त मिलती है।

जीआईसी मैदान में पिछले 14 दिनों से किसानों का धरना चल रहा है। जीआईसी मैदान में डाली गई किसानों की झोपड़ियों और टेंट-तंबुओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों यहां पर किसान मेला लगा हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय