शामली : जनपद में एक विवाहिता की उसके पति ने दहेज में बाइक न मिलने के चलते गला रेत कर हत्या कर दी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वही आरोपी पति मौके से फरार है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा का है। जहां पर ताहिर ने अपनी बेटी नरगिस की शादी गांव के ही इसराइल से करीब ढाई साल पहले की थी।वही नरगिस के पिता ताहिर ने अपनी हैसियत के अनुसार शादी को अच्छे से संपन्न कराया था। वही इसराइल नशे का आदी था और गांव में दान दहेज कम मिलने के चलते आरोपी इसराइल अपनी पत्नी को मारता पीटता था और दहेज में बाइक लाने की मांग करता था। आरोप है कि देर रात अपनी मांग पूरी न होने के चलते नरगिस की गला काटकर हत्या कर दी। मृतक महिला नरगिस को करीब 6 महीने की बेटी है। मृतक महिला के परिजन जब पास पड़ोस के कहने पर मौके पर पहुंचे,तो देखा कि नरगिस अपने ससुराल में मृतक पड़ी है।जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी।
परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दे और पीड़ितों की तहरीर पर आरोपी पति इसराइल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही इस मामले में मृतक नरगिस की बहन व पिता का कहना है, कि आरोपी इसराइल की शादी नरगिस के साथ ढाई साल पहले हुई थी और उसको 6 महीने की बेटी है। वह नशे का आदी था और बार-बार नरगिस पर अपने घर से बाइक लाने की मांग करता था।मांग पूरी न होने के चलते देर रात जहां उसकी उसने गला रेतकर हत्या कर दी। हम लोगों को जब सुबह पता चला तो हमने देखा कि उसकी गला रेत कर हत्या कर दी है। पुलिस को सूचना दिया पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
उधर इस मामले में केराना सीओ अमरदीप का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव मंसूरा में एक महिला की दान दहेज के चलते एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी है।जिसका हत्यारा आरोपी उसका पति है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है।