मेरठ। मेडिकल कॉलेज में विश्व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने रक्तदान किया।
मीडिया प्रभारी डॉ वीडी पांडे ने बताया की विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रक्तकोष मेडिकल कॉलेज मेरठ एवं इण्डियन डेंटल एसोसिएशन मेरठ कैंट के संयुक्त प्रयास से मेडिकल कालेज रक्त कोष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोटपाल अस्पताल में भी लगाया गया मेडिकल कालेज रक्त कोश द्वारा रक्त दान शिविर लगाया।
मेडिकल कालेज रक्त कोष में आयोजित रक्त दान शिविर का उद्घाटन मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने किया।
मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष प्रभारी डॉ. विजय कुमार ने बताया की रक्तकोष मेडिकल कॉलेज में मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, एडीएम सिटी संजय कुमार, डा. वैभव मिश्रा, डा. अनामिका शर्मा, डा. रोहित चौधरी आदि ने रक्त दान किया। नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं तथा नर्सिंग संकाय सदस्यों ने रक्तदान किया।
मेडिकल कालेज रक्तदान शिविर में 117 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया परंतु उनमें से 82 रक्तदान हेतु स्वस्थ पाए गए अतः 82 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज मेरठ को प्राप्त हुआ। डॉ. विजय ने यह भी बताया की कोटपाल अस्पताल मोदीपुरम, मेरठ में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 100 व्यक्तियों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 81 लोग रक्तदान हेतु पात्र पाए गए।