लखनऊ – व्यास पीठ पर बैठे प्रख्यात कथा वाचक रामभद्राचार्य उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से अपने चेले को सरकारी नौकरी देने की सिफारिश करते नजर आए हैं, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
रामभद्राचार्य व्यासपीठ पर बैठे हुए हैं और उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना उनके सामने प्रणाम की मुद्रा में खड़े हुए हैं। वहीं रामभद्राचार्य विधानसभा अध्यक्ष से अपने एक चेले शाश्वत शर्मा को विधानसभा में समीक्षा अधिकारी की नौकरी पर लगाए जाने की सिफारिश कर रहे हैं।
रामभद्राचार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।