Monday, December 23, 2024

मैं अपने क्षेत्र में गैंगस्टर को बर्दाश्त नहीं करती, बोली मेनका गांधी, 38 करोड़ के बंदरबांट पर हुई गंभीर

सुलतानपुर । पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि क्षेत्र में गैंगस्टर राज को बर्दाश्त नहीं कर सकती। अधिवक्ता मो. आजाद के हत्याकांड पर सांसद मेनका संजय गांधी ने पुलिस अधीक्षक को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए है।

अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति ”दिशा” की बैठक में 29 विन्दुओं पर समीक्षा की। श्रीमती गांधी ने केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा की। दिशा की बैठक में सुल्तानपुर नगर में अमृत योजना में 38 करोड़ रुपये के बंदरबांट को गंभीरता से लिया है। उन्होंने समिति बनाकर जिलाधिकारी को जांच कराने के निर्देश दिए है। विभाग ने अभी तक शहर में 26 हजार घरों में से सिर्फ 06 हजार घरों में कनेक्शन दिया है।

मेनका गांधी ने जल-जीवन मिशन ग्रामीण के अधिशाषी अभियन्ता को हर घर नल योजना के कार्यों में शिथिलता बरतने पर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने ब्लाक प्रमुखों से गांवों में जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों एवं कार्यो की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने को कहा। सांसद गांधी ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से आपूर्ति को सुचारू करने के लिए लगातार जल रहे ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने व जर्जर तारों को बदलने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा फोन न उठाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। अधीक्षण अभियंता ने बताया शासन से मिले 20 करोड़ रुपये से व्यवस्था सुदृढ़ की जायेंगी।

पूर्व मंत्री मेनका गांधी ने चाइनीज मांझा व मुर्गी खाना को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। जिले के 979 गांव में शिलाफलक बनाकर व फेंसिंग कर 75 फलदार पौधे रोपे जायेंगे। उन्होंने शास्त्रीनगर सहित शहर में 27 पार्क विकसित करने, जर्जर महुअरिया रोड के निर्माण, डेरी नगर बनाने, बंद पड़े सुंदर देवी आंख अस्पताल व वेंडिंग जोन में तीन दुकान स्वयं सहायता समूह को देने, बस स्टेशन को शहर से बाहर स्थापित करने के लिए निर्देशित किया।

मेनका गांधी ने सीएमओ आफिस के बाबू विजय राय द्वारा एएनएम से 20 हजार लेने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीएम को जांच कराने व बाबू को पैसा वापस करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा सुलतानपुर से वाराणसी जाने वाली फोर लेन सड़क पूरी होने तक टोल प्लाजा पर वसूली बंद करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। श्रीमती गांधी ने राजस्व विवादों को कम करने के लिए लेखपालों को रोस्टर के हिसाब से गांव में उपस्थित सुनिश्चित करने को कहा। परियोजना निदेशक पीके पाण्डे ने बताया कि पिछली बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गये 26 बिन्दुओं पर कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

दिशा की बैठक के बाद सांसद ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। सांसद ने समूह की महिलाओं के द्वारा धोपाप नाम से अगरबत्ती एवं साबुन बनाने, मेहंदी की खेती आदि कार्यों पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने जिलाधिकारी जसजीत कौर को अपने 34 प्राथमिकताओं वाले कार्यों में तेजी लाने पर उनकी प्रशंसा की।

मेनका संजय गांधी ने नगर के स्थित पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी में पंजीकृत बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु खिलौना एवं ग्राम पंचायतों में पंजीकृत युवक व महिला मंगल दलों को खेल किट वितरित की।

एमजीएस इण्टर कालेज में विधायक विनोद सिंह के साथ माध्यमिक जिला स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। सांसद ने दिशा बैठक के बाद सेमरी टोल प्लाजा के नजदीक पिंडोरा गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अंतर्गत शीलाफलकम का अनावरण किया। इसके बाद श्रीमती गांधी ने विकासखंड दोस्तपुर अंतर्गत मझुई नदी के दो अलग-अलग स्थानों पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्वीकृत पुल निर्माण कार्य का ग्राम पंचायत गौरा जगदीशपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिलान्यास किया।

इसके बाद इसूर गांव में भाजपा के शक्ति केंद्र संयोजक दीप नारायण दुबे की भाभी के निधन एवं इनायतपुर में पूर्व ब्लाक प्रमुख के छोटे भाई प्रदीप सिंह की सड़क दुर्घटना में हुए निधन के पश्चात परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय