Sunday, January 12, 2025

यदि किसी में टीबी के लक्षण मिल जाएं, तो घबराएं नही- डॉ. लोकेश

मुजफ्फरनगर। आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल के नेतृत्व में युवाओं के व्यक्तिगत विकास, समाज व राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने हेतू एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल ने युवाओं को प्रेरित व प्रोत्साहित करने को लेकर साथ-साथ मुजफ्फरगर समेत देश को टीबी मुक्त करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

जिला युवा कल्याण अधिकारी विशाल ने बताया कि हर साल 12 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर भारत के महान दार्शनिक, आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है। राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत 1985 में हुई थी। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने आत्मनिर्भरता, अनुशासन, शिक्षा और राष्ट्रीय विकास के मूल्यों पर जोर दिया, जो आज भी लाखों युवाओं को प्रेरित करते हैं। उनका मानना था कि युवा मेहनत और आत्म-अनुशासन के माध्यम से देश के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जिला युवा कल्याण अधिकारी ने युवाओं को मुजफ्फरनगर समेत पूरे भारत को टीबी से मुक्ति दिलाने का आह्वान भी किया और कहा टीबी लाइलाज नहीं है, प्रारंभिक चरणों में इसका संपूर्ण इलाज जिला अस्पताल में उपलब्ध है। टी.बी पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की तरह इस बीमारी के प्रति भी जन-जागरूकता अभियान को डोर टू डोर पंहुचाना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर इस अभियान में शामिल नहीं होगा, तब तक यह कार्यक्रम अपेक्षित सफल नहीं हो सकता। इसके लिए सभी लोगों को सामूहिक सोच से कार्य करने की आवश्यकता है।

मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट

क्या करें ? यदि किसी में टीबी के लक्षण मिल जाएं ?

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि यदि किसी में टीबी के लक्षण मिल जाएं तो घबराएं नहीं, जिला अस्पताल आकर ओपीड़ी में दिखाएं। फेफड़ों की जांच और थूक बलगम की जांच कराकर बीमारी के लक्षणों को पुष्ट करना। हवा के माध्यम से संक्रमण से फैलने वाली इस घातक बीमारी के लक्षणों का पता लगते ही इसका तत्काल उपचार शुरू करना न केवल रोगी के जीवन को बचाता है अपितु परिवार के अन्य सदस्यों को भी संक्रमित होने से बचा देता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!