मुजफ्फरनगर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की फरवरी 2025 की बैठक Zoom App के माध्यम से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में शहर में अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं के कारण उत्पन्न भीड़ व यातायात अव्यवस्था पर गंभीर चर्चा की गई।
मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को वाराणसी तक बढ़ाया जाएगा : योगी
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए कि सभी ई-रिक्शाओं की नियमित फिटनेस और लाइसेंस की जांच सुनिश्चित करें। अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शाओं को तत्काल बंद कराने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा, शहर में ई-रिक्शाओं का एक निश्चित रूट तय करने की योजना पर भी विचार किया गया ताकि यातायात सुचारु रूप से संचालित हो सके।
बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि ओवरलोडेड वाहनों, गन्ने से भरे ट्रकों और अनफिट वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा और यातायात सुगम रहेगा।
एनएचएआई (NHAI) व लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर किए गए सुधार कार्यों की समीक्षा की जाए और नए ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित कर उन्हें जल्द से जल्द सुधारा जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हो सके।
शहरी मार्गों पर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा कूड़ा-कचरा डालने से होने वाली गंदगी और बीमारियों को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नगर पालिका के अधिकारी कूड़ा डालने के लिए किसी वैकल्पिक स्थान का चिन्हांकन करें, जिससे शहर स्वच्छ और स्वस्थ बना रहे।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए ठोस कदम उठाएं।