Friday, November 15, 2024

मुज़फ्फरनगर में आईएमए ने नववर्ष मिलन का किया आयोजन, मिलकर मनाई खुशियां

मुजफ़्फरनगर।  सर्द मौसम के साथ ही नववर्ष 2024 के आगमन की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। नए साल की शुरुआत हो गई है। दिसंबर के अंत के साथ ही वर्ष 2023 बीत गया और नव वर्ष 2024 आ गया। नया वर्ष कई उम्मीदें और आशाएं लेकर आता है। हर कोई यह उम्मीद करता है कि आने वाला साल उनके लिए सबसे अच्छा रहे, उनके सपने व लक्ष्य पूरे हों। इसी आशा के साथ वे नए साल का स्वागत बड़े ही उत्साह के साथ करते हैं। कुछ लोग नए साल के स्वागत में पार्टी करते हैं, कुछ घूमने-फिरने का प्लान करते हैं, तो वहीं कुछ लोग नई-नई एक्टिविटी करके नए साल का जश्न मनाते हैं। देश-दुनिया की बात करें, तो विश्व भर में नया साल मनाने का तरीका भी अलग-अलग है। सभी धर्मों में नया वर्ष भिन्न-भिन्न परंपराओं के साथ मनाया जाता है। भारत में अधिकतर लोग नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद से करते हैं, इसके अलावा लोग नए साल के मौके पर एक-दूसरे से मिलकर अथवा फ़ोन करके बधाई देते हैं या मोबाइल से बधाई संदेश भेजते हैं।

आई.एम.ए. मुजफ़्फ़ऱनगर परिवार ने भी अध्यक्ष डॉ हेमंत कुमार  के निर्देशन में पूरे जोर-शोर से हाईवे स्थित चक्र नमस्ते द्वार पर एक नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया। डॉ. मनोज काबरा ने संचालन किया व सचिव डॉ. यश अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया, इसमें संगीत डान्स आदि का रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। सब लोग एक दूसरे के गले मिले और नववर्ष 2024 के आगमन की बधाइयाँ दी, शुभकामनाएँ दी, डाँस किया और खूब मस्ती की।

इस नववर्ष मिलन  समारोह में सभी प्रमुख चिकित्सक  परिवार सहित उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से  डॉ एम आर एस गोयल, डॉ एस सी गुप्ता, डॉ अशोक कुमार, डॉ डी एस मलिक, डॉ ईश्वर चंद्रा कोषाध्यक्ष आईएमए, डॉ सुनील सिंघल मीडिया प्रभारी आईएमए,डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ राकेश खुराना, डॉ सुभाष बालियान , डॉ अशोक सिंघल, डॉ आमोद कुमार, डॉ हरीश कुमार, डॉ सुनील चौधरी, डॉ ललित बाना,  डॉ पंकज सिंह, डॉ कुलदीप सिंह चौहान, डॉ अजय पवार, डॉ अनिल कक्कड़, डॉ अनिल कुमार राठी, डॉ संजीव सिंघल डॉ पी के चाँद, डॉ सुधीर लूथरा, डॉ राजेश्वर सिंह, डॉ अशोक शर्मा, डॉ डी के शर्मा, डॉ प्रदीप गर्ग, डॉ राजेंद्र ठकराल, डॉ संजीव जैन, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ अखिल गोयल, डॉ अजय सिंघल, डॉ रोहित गोयल, डॉ नीरज सिंघल, डॉ सिद्धार्थ गोयल, डॉ आशीष बालियान, डॉ विकास गर्ग, डॉ अभिषेक गौड़, अनिल कुमार , डॉ अरविंद सैनी, डॉ गौरव निर्वाल, डॉ विवेक अरोड़ा, डॉ मनु गर्ग, डॉ ललिता महेश्वरी, डॉ निशा मलिक, डॉ अनीता शर्मा, डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ दीप शिखा जैन, डॉ मंजु गुप्ता आदि महिला चिकित्सक सदस्य परिवार सहित काफ़ी संख्या में उपास्थित थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय