Wednesday, January 22, 2025

एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर जालसाजी, गैंगस्टर दीपक की 45 लाख की अचल सम्पत्ति अधिग्रहण

नोएडा। देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाले छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने वाले मुजफ्फरपुर निवासी गैंगस्टर दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह की 45 लाख रुपये की अचल सम्पत्ति को थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा अधिग्रहण किया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही से जालसाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इस कड़ी में आज पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत एक गैंग के सदस्य दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह निवासी भाभानगर भगवानपुर थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर हाल पता मकान नंबर एफएफ 213 थाना दादरी गौतम बुद्ध नगर की दौराने विवेचना थाना सेक्टर-126 पर दर्ज मुकदमें की विवेचना थाना प्रभारी सेक्टर-20 द्वारा की जा रही है।

पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस गैंग द्वारा एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर लोगों से पैसा लिया जाता था। मुकदमा से संबंधित अचल संपत्ति फ्लैट संख्या एफएफ-213 ब्लॉक ए सेक्टर-म्यू 2 ग्रेटर नोएडा साइज 40 स्क्वायर मीटर प्रकाश में आने के बाद आज थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा अचल सम्पत्ति को अधिग्रहण किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!