बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने एक निर्दोष युवक की कार में तमंचा रख कर उसको जबरन अपराधी बना दिया। यह घटना बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र का है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के प्रकाश में आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस ने युवक की कार रोकी और उसकी कार में तमंचा रखा और फिर उसी तमंचे को बरामद कर युवक को अवैध तमंचा रखने का आरोपी बना दिया। इस मामले में युवक को जेल भेज दिया गया। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है।
जिस वक्त पुलिसकर्मी इस करतूत को अंजाम दे रहे थे, उसी समय वहां पास ही में मौजूद सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई। कार चेकिंग के दौरान युवक की कार से दरोगा पुष्पेंद्र चौधरी ने तमंचा बरामद कर अमित को जेल भेज दिया था। पुलिसकर्मी की इस करतूत का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटनाक्रम को लेकर शिकारपुर निवासी पीड़ित युवक के पिता दिनेश कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को मेरा बेटा दावत से आ रहा था। उसकी गाड़ी बाजार में शिकारपुर थाने की पुलिस ने रोक ली और उसमें जबरदस्ती तमंचा रख उसे आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री और बुलंदशहर के एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। जिसके बाद बुलंदशहर एसएसपी ने मामले का संज्ञान लिया है।