देवबंद (सहारनपुर)। दुष्कर्म के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आए युवक ने सनसनीखेज घटना का अंजाम देते हुए एक ही परिवार के सात लोगों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां से गंभीर अवस्था में दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर के खालापार किदवाई नगर निवासी मुशीर नामक युवक गांव सांपला खत्री निवासी कलीम पुत्र रईस के घर में जा घुसा और इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता उसने घर में मौजूद लोगों पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। जो भी सामने आता रहा आरोपी उसी पर हमला करता रहा। जिससे घर में चीख पुकार मच गई। चाकू के हमले में कलीम (47), भाई नईम (44), भाभी फरजाना (37), भतीजा आयान (13), भतीजी फरहाना (18), दूसरी भतीजी सानिया (16) और नाजिम (56) घायल हो गए।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
शोर की आवाज सुन मोहल्ले के लोगों को आता देख हमलावर आरोपी भाग निकला। जब पड़ोसी कलीम के घर पहुंचे तो परिवार के सभी लोगों को घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा देख लोगों के होश उड़ गए। तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि आरोपी ने मुकदमे की रंजिश में हमला किया है। घायलों की हालत स्थिर है। पुलिस ने हमलावर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
संभल सांसद जियाउर्रहमान पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज, पिता के खिलाफ भी मुकदमे की तैयारी
बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। बताया कि आरोपी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया जाता है कि हमलावर की कलीम के परिवार के साथ रिश्तेदारी भी है और वह उनके परिवार की एक युवती के साथ प्रेम विवाह करना चाहता था। लेकिन परिवार वाले राजी नहीं हुए। इतना ही नहीं उन्होंने मुशीर के खिलाफ रैप का मुकदमा दर्ज करा दिया था, जिसमें उसे जेल जाना पड़ा था। इसी का बदला लेने के लिए उसने इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है।